Breaking Newsदेशपटनाबक्सर
आरपीएफ पोस्ट पटना द्वारा किया गया अच्छा कार्य, यात्री का छूटा बैग सोपा।
Good work done by RPF post patna, handing over a bag to passenger-
जय हिंद सर आज दिनांक 5 -2-2022 को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से प्राप्त रेल मदद सूचना कि, गाड़ी संख्या 15125 वाराणसी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस के डी 12 के बर्थ नंबर 74 पर एक बैग छूट गया है तथा यात्री बक्सर उतर गए। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरपीएफ पोस्ट पटना के अधिकारी एवं जवान गाड़ी के पटना जंक्शन पहुंचने पर अटेंड कर बैग को प्राप्त किया, तथा यात्री द्वारा बताया गया घरेलू उपयोगी सामान उसका डॉक्यूमेंट बैग में पाया गया। तत्पश्चात यात्री के मित्र पटना जंक्शन पर पहुंचे तथा यात्री से सत्यापन कराने के बाद उनके बैग को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया ।आरपीएफ के इस कार्य को बहुत बहुत सराहना की।