पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, शराब के नशे में युवक ने किया था कॉल
PATNA : पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर को किसी शख्स ने फोन कर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने आनन-फानन में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी पुलिस को दी। पटना SSP राजीव मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बम स्क्वॉड की टीम को बुलाया गया। एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तीन घंटे से बम की सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इस दौरान पूरे एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्री पुलिस द्वारा चलाए जा रहे रियल ड्रिल को देखकर यात्री सकते में थे।
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट पर बम रखे जाने की जानकारी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, एयरपोर्ट पर बम रखे जाने की सूचना समस्तीपुर से दी गई थी। पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर शख्स ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। फिलहाल पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पटना एसएसपी की मानें तो जानकारी देने के बाद एसओपी के हिसाब से सीआईएसएफ और स्पेशल ब्रांच की टीम ने एयरपोर्ट पर छानबीन की लेकिन कहीं कुछ मिला नहीं।
वही, गिरफ्तार आरोपी समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर-1 का रहने वाला है। आरोपी की पहचान सुधांशु शेखर उर्फ मुकुंद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जप्त कर लिया है। जिस वक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया वह नशे में धुत था। जिसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच भी कराया। वही सुधांशु कुमार सरकारी कर्मचारी है जो ताजपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसने इस तरह की धमकी क्यों दी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सुधांशु की बात से यह पता चलता है कि वह काफी परेशान चल रहा था।