लखीसराय पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, लाखों की करते थे हेरा फेरी
लखीसराय पुलिस साइबर फ्रॉड गिरोह के 5 लोगों को किया गिरफ्
लखीसराय :- लखीसराय पुलिस को साइबर क्राइम करने वाले शातिरों के खिलाफ अहम कामयाबी मिली है। पुलिस ने गिरोह में शामिल एक नाबालिक सहित पांच अपराधियों को लखीसराय व पटना से गिरफ्तार किया है। जबकि छापेमारी के दौरान चार अपराधी फरार हो गए। वही गिरफ्तार अपराधियों के पास लगभग 2 लाख 60,000 रुपए सहित 12 एटीएम कार्ड, 13 मोबाइल, 6 बैंक पासबुक, 16 सिम, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो चेक बुक, ई श्रम कार्ड, वोटर आई कार्ड एवं आधार कार्ड को बरामद किया गया
एसपी पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। इसे सूचना के आलोक में एसपी के निर्देश पर एएसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तुरंत कार्रवाई करते हुए। लखीसराय पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का बड़ी खुलासा करते हुए गिरोह में शामिल एक नाबालिग सहित पांच अपराधियों को लखीसराय जिले के क्यूल व नवनिर्मित नक्सल थाना बन्नूबंगीचा एवं पटना से गिरफ्तार किया गया। जबकि छापेमारी के दौरान चार अपराधी फरार हो गए थे।
वही, गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जानकीडीह बेलदरिया निवासी रामाशीष बिंदु के पुत्र पंकज कुमार को पकड़ा गया। गिरफ्तारी के बाद पंकज से मिली जानकारी के अनुसार शहर के पचना रोड चौक से जानकीडीह बेलदरिया के ही कालीचरण बिंदु के पुत्र संतोष कुमार को पकड़ा गया। वही, गिरफ्तार अपराधियों के पास लगभग 2 लाख 60,000 रुपए सहित 12 एटीएम कार्ड, 13 मोबाइल, 6 बैंक पासबुक, 16 सिम, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो चेक बुक, ई श्रम कार्ड, वोटर आई कार्ड एवं आधार कार्ड को बरामद किया गया इस संबंध में शनिवार को पुलिस लाइन परिसर में लखीसराय एसपी पंकज कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।