क्रिकेट
Trending

सेंचुरियन टेस्ट जीतने पर कोहली ने बेटी वामिका को देखकर मनाया जश्न- Video

कोहली ने मनाया जीत का जश्न

भारत ने सेंचुरियन टेस्ट 113 रन से जीत लिया. 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत अब साउथ अफ्रीका से 1-0 से आगे है. बता दें कि साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की चौथी टेस्ट जीत है. साल 2021 के शुरूआत में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया था.ऐसे में अब भारत के पास साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. पहले टेस्ट में जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kolhli) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो दर्शक स्टैंड में बैठी अपनी बेटी वामिका की ओर देखकर जीत की खुशी का जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

बता दें कि कोहली का परफॉर्मेंस पिछले दो साल से बेहद ही औसत रह है जिसके कारण वो 2 साल से एक भी शतक नहीं लगा पाए है. अब 2022 में कोहली शतक लगा पाते हैं या नहीं, फैन्स की नजर उसपर भी बनी रहेगी. भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान कोहली ने अपनी कप्तानी से हर किसी का दिल जीता है. टेस्ट में भारत इस साल शानदार परफॉर्मेंस करने में सफल रही है. अब भारत इस टेस्ट सीरीज में बाकी बचे 2 टेस्ट में एक भी टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा तो इतिहास बनेगा. ऐसा पहली बार होगा जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *