Breaking Newsदेशपटनाबिहार
बिहार मे ओमिक्रॉन के पहले केस की पुष्टि
पटना, पटना मे अभी अभी 26 साल के युवक मे ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहले केस की पुष्टि हो गई है। बिहार में ओमिक्रॉन वैरिएंट का यह पहला केस है। कुछ दिन पहले ही यह व्यक्ति दिल्ली से पटना आया था। युवक का भाई जो दिल्ली मे था वो भी कुछ दिन पहले बिदेश से आया था जो ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया था। बिहार स्वास्थ बिभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है।
अभी हाल ही मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण मे भी कोरोना के तीसरी लहार आने की बात कही थी। ओमिक्रॉन के पहले केस की पुष्टि होते ही स्वास्थ महकमा सचेत हो गया है।
दीपक पटना से।