Breaking Newsटेक्नोलॉजीदेशबिहारमनोरंजनराजनीतिविदेशव्यापार

जाने कैसे 2 घंटे मे देवघर से दिल्ली पहुचेंगे यात्री, समय और किराया कितना होगा।

दिल्ली / रांची

देवघर एयरपोर्ट 65O एकड़ में फैला अधुमिक सुसज्जित एयरपोर्ट है। देवघर एयरपोर्ट के निर्माण मे 400 करोड़ रुपये से अधिक लागत लगा है।देवघर एयरपोर्ट झारखंड का दूसरा एयरपोर्ट है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि इस एयरपोर्ट से सालाना 5 लाख पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे।
सबसे खुशी की बात यह है कि इसी महीने की 30 जुलाई को देवघर और राजधानी दिल्ली के बीच इंडिगो अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रही है। देवघर और दिल्ली के बीच इंडिगो ने अपनी शुरुआती किराया 4799 रुपये का ऐलान भी कर दिया है और बुकिंग भी चालू है।इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार देवघर से दिल्ली के लिए हर रोज नॉन स्टॉप फ्लाइट 3: 15 दोपहर पर रवाना होगी और यह संध्या 5: 15 पर दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली से 1 बजे नॉन स्टॉप फ्लाइट रवाना होगी और दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर देवघर पहुंचेगी जबकि देवघर से कोलकाता की फ्लाइट का किराया 30 जुलाई को 2818 रुपये है। देवघर से कोलकाता के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट 4 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और 5 बजकर 50 मिनट पर कोलकाता पहुंच जाएगी।
इंडिगो की वेबसाइट https://www.goindigo.in/ पर कोई भी व्यक्ति फ्लाइट का टिकट बुक कर सकते हैं। बहुत जल्द कई दूसरी एयरलाइन भी अपनी सर्विस यहां से शुरू करने वाली हैं। इस खबर से क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *