पटना, 21 दिसम्बर
ब्यूरो रिपोर्ट
जीतन राम मांझी पंडितो पर दिए अपने बयान पर पूरे देश मे घिरते नजर आ रहे है, उनके बयान की पूरे देश मे घोर निंदा का क्रम जारी है। इसी बीच मांझी ने एक ट्वीट कर इसे स्लीप ऑफ टंग करार दिया है। अपने ट्वीट मे उन्ह9ने कहा है कि वे पंडितो के खिलाफ नही है पर ब्राह्म्णवाद के खिलाफ है। उन्होंने आगे कहा कि वे इसका विरोध जारी रखेंगे। उनके इस बयान से जदयू सहित भाजपा एवम अन्य सहयोगी पार्टी असहज हो गयी थी। ऐसे भी पूर्व मुख्यमंत्री हमेशा से विवादों वाला बयान देते रहते है जो उनके सहयोगी पार्टियों को असहज करता रहता है ।
कुणाल भगत