Breaking Newsदेशपटनाबिहारहेल्थ

पता चला! तारापुर मे 32 केस, गांव गांव लगा फैलने कोरोना।

मुंगेर, तारापुर अनुमंडल मे कोरोना जांच मे 32 केस पॉजिटिव पाए गए है। इस खबर से हड़कंप तो मचना ही था। तारापुर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी बी एन सिंह के मुताबित अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक एएनएम, जीएएनएम भी शामिल है । जिस रफ्तार से कोरोना केस मे इजाफा हो रहा है उससे लगता है गाँव में भी कोरोना बड़ी तेजी से पाव पसार रहा है, लेकिन लोग फिर भी मास्क पहनने से परहेज कर रहे है।
इसी क्रम मे तारापुर मे सीओ प्रियंसी कुमारी, पंचायती राज अधिकारी गौतम भारती एवम पीटीसी रविन्द्र ने सहीद चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाकर 1350 रुपए जुर्माना वसूला।
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में 28.17 प्रतिसत का बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इधर शनिवार को कोरोना वायरस के 2,71,202 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 15 लाख पार कर चुकी है। अभी 15,50,377 मरीजों का कोरोना इलाज चल रहा है. वहीं, पॉजिटिविटी रेट मे थोड़ी कमी देखने को मिली है। शनिवार को जहां पॉजिटिविटी रेट 16.66 फीसद दर्ज की गई थी, वह रविवार को घटकर 16.28% गई है। अभी तक 70.24 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.वही पिछले 24 घंटे में 16,65,404 टेस्ट किए गए हैं।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *