पटना पुलिस ने किया चोरी के कांड का उद्भेदन,10 पेशेवर चोर गिरफ्तार।।
पटना पुलिस ने किया चोरी के कांड का किया उद्भेदन 10 पेशेवर चोर गिरफ्तार।।
पटना : पटना कोतवाली डीएसपी संजय कुमार ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राजधानी के पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत बीते दिनों उत्तरी पटेल नगर बाबा चौक के पास एक घर सैबाल डे नामक व्यक्ति के घर तो दूसरी ओर उत्तरी पटेल नगर रवि चौक के पास रामप्रवेश प्रसाद के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक एक टीम गठित की गई जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक मध्य ,पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था पटना के निर्देशन पर थाना अध्यक्ष पाटलिपुत्र सत्येंद्र कुमार शाही पुलिस अवर निरीक्षक लाल बहादुर पासवान पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार सिंह सहायक अवर निरीक्षक गुलशन कुमार एवं थाना रिजर्व सशस्त्र बल के द्वारा इस केस में संलिप्त अपराधी सुमित कुमार उर्फ कारु को बीती रात दिनांक 07/05/ 2022 की रात उसके घर से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की गई जिसमें गिरफ्तार अपराधी सुमित कुमार उर्फ कारु ने स्वीकार किया की चोरी के इस मामले में वह शामिल था और उसके बयान पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने पटेल नगर रोड नंबर 5 स्थित मिथिला कॉलोनी के रहने वाला सूरज कुमार के घर से चोरी किए गए हेडफोन एवं साउंड बॉक्स स्पीकर बरामद किया और फिर उसके निशानदेही पर पाटलिपुत्र महेश नगर रोड नंबर 1 से गुड्डू को गिरफ्तार किया ,, जिसके पास से चोरी का लैपटॉप बरामद हुआ । कोतवाली डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि इस तरह इस चोरी के कांड में कुल 10 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। जिसके पास से लूट के दो मोबाइल फोन एक लैपटॉप 10 हजार नकद साउंड बॉक्स स्पीकर ,, 4 नथिया ,,बेसर नोज पिन सात पीस ,, 1 जोड़ी पायल,, तीन पीस कान वाली और दो पीस चांदी के बिछिया बरामद किया गया है । उन्होंने कहा कि साथ ही साथ चोरी के जेवर को खरीदने वाले बुद्धा कॉलोनी स्थित मां विंध्यवासिनी ज्वैल्स के मालिक अमित प्रकाश को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।।