बीच बाजार में युवतियों की दुकानदार ने की जमकर पिटाई देखती रही भीड़।।
राजधानी में खरीदारी करने आई युवतियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है ।मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजधानी मार्केट का है जहां कपड़े की खरीदारी करने आई कंकड़बाग इलाके की तीन युवतियों के साथ राजधानी मार्केट के दुकानदारों ने पहले बदसलूकी की गई उसके बाद दुकानदारों द्वारा एक युवती को बेराजमी से पीटा गया है ,पीड़ित युवतियों ने इसकी सूचना परिवारवालो को दी जिसके बाद राजधानी मार्केट में जमकर बबाल खड़ा हुआ है ,पीड़ित के परिजनो और स्थानीय दुकानदारों में तू तू मैं मैं के बाद जमकर हंगामा और तोड़फोर हुआ है ,घटना की सूचना मिलते है कदमकुआं थाना की पुलिस घटना स्थाल पर पहुंच हंगामे को शांत कराने में जुटी है वही दूसरी तरफ घायल युवती को कदमकुआं थाना की पुलिस अपने साथ उपचार करने को लेकर गई है दरअसल दो युवतियों की पिटाई के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है गुस्साये परिजनों का आरोप है कि यहां आए दिन बहु बेटियों के साथ बदसलूकी की जाती है जिसका कोई निष्कर्ष नही निकल पाता है देखना ये होगा कि आखिर पीड़ितों की बेरहमी से दुकानदारों पिटाई करने के बाद पुलिस क्या करवाई करती है ।।