Breaking Newsपटनाबिहार

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा2022 में परीक्षार्थी जूता -मौजा पहनकर परीक्षा केंद्र मे प्रवेश कर सकते हैं।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 आगामी 17 फरवरी से 24 फरवरी तक संचालित होगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाहन से 12:45/ 12:15 बजे अपराहन तक एवं द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराहन से 5:00 /4:30 बजे अपराहन तक होगी। पटना जिला अंतर्गत कुल 74 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें पटना सदर अनुमंडल में 33, पटना सिटी अनुमंडल में 13, दानापुर अनुमंडल में 10 , बाढ़ अनुमंडल में 7, मसौढ़ी अनुमंडल में 5,एवं पालीगंज अनुमंडल में 6 केंद्र हैं।

परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन तथा कदाचार मुक्त संचालन हेतु जिला दंडाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है तथा पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती कर कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन का सख्त निर्देश दिया गया है। सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने तथा परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया गया है।

पटना जिला के सभी अनुमंडलों मे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के अवसर पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रहेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन हेतु धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इसे 200 मीटर तथा शहरी क्षेत्रों में 100 मीटर की परिधि में प्रभावी रूप से लागू करने का सख्त निर्देश दिया गया है।

परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की कड़ाई से फ्रिस्किंग की जाएगी। छात्राओं के प्रत्येक परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार के समीप क्लोज फ्रिस्किंग हेतु एक सुरक्षित पर्दानुमा कक्ष का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया है ताकि महिला परीक्षार्थियों का सघन फ्रिस्किंग सुरक्षित रूप से किया जा सके।

प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के समय( 9:30 बजे पूर्वाहन) से 10 मिनट पूर्व अर्थात 9:20 बजे पूर्वाह् तक परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय (1:45 बजे अपराहन) से 10 मिनट पूर्व अर्थात 1:35 बजे अपराह् तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दोनों पालियों के लिए निर्धारित समय के बाद अर्थात विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

परीक्षा केंद्र पर मोबाइल, ब्लूटूथ, व्हाट्सएप एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।

परीक्षा में सम्मिलित होनेवाले परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना वर्जित रहेगा। इसलिए परीक्षार्थी जूता- मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे।

कोविड-19 के संक्रमण से सुरक्षा हेतु एहतियाती उपायों का दृढ़ता से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए कोविड प्रोटोकॉल के तहत मास्क का अनिवार्य प्रयोग , सोशल डिस्टेंसिंग , हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग आदि का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। साथ ही परीक्षा संचालन के क्रम में परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्तर पर अनावश्यक भीड़ भाड़ नहीं लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है।

माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा में राइटर हेतु स्वयं राइटर लाने का विकल्प रहेगा ।साथ ही जिला स्तर पर भी दिव्यांगता की अलग-अलग कोटि के अनुरूप राइटर का पैनल बनाया जाएगा और दिव्यांग परीक्षार्थियों द्वारा मांगे जाने पर उन्हें राइटर उपलब्ध कराया जाएगा। दिव्यांग जनों को मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सिविल सर्जन ,सरकारी स्वास्थ्य संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा निर्गत इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा कि वह लिखने में शारीरिक रूप से असमर्थ हैं तथा परीक्षा में लेखन हेतु उसे राइटर की आवश्यकता है। राइटर की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में क्षतिपूर्ति के रूप में अधिकतम 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय देय होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *