
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाने के शंभूपट्टी गांव में एक स्कूल के पीछे बुधवार रात पुलिस ने एक कंटेनर में 401 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है। बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपए बताया गया है।
बताया गया है कि कर्पूरी ग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल के पीछे शराब की खेप उतारी जा रही है।
वही, सूचना पर दारोगा इम्तियाजुल हक के नेतृत्व में पुलिस पहुंची तो कारोबारी अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने जब कंटेनर को खोला तो उसमें बिहार में प्रतिबंधित विदेशी शराब मिला। थानाध्यक्ष अनिशा सिंह ने बताया कि जब्त किए कंटेनर से 401 कार्टन विदेशी शराब पाया गया है जिसका मूल्य बाजार मूल्य करीब 30 लाख रुपए होगा। माना जा रहा है कि कारोबारी होली को लेकर स्टॉक करने के लिए शराब मंगवाई थी।