लखीसराय के जानकीडिह गांव में मां की शव जलाने में धर्म को लेकर दो भाईयों में हुए विवाद
लखीसराय :- लखीसराय जिले के थाना अंतर्गत जानकीडीह गांव में मंगलवार को शव को जलाने को लेकर हुए विवाद में ए एस पी सैयद इमरान मसूद जानकीडीह गांव पहुंचकर दोनों परिवारों के बीच समझौता कर लाश को दाह संस्कार के लिए भेज दिया गया जानकारी के मुताबिक राजेंद्र झा के द्वारा 45 वर्ष पूर्व एक मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह कर गांव ले आए थे उसके साथ एक लड़का भी था जिसका नाम मोहम्मद मोफिल है उसके बाद उस महिला से एक लड़का और एक लड़की पैदा लिया लड़का का नाम बबलू झा है जब बबलू झा की मां स्वर्गवास हो गई तो बबलू ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार करना चाह रहे थे लेकिन मोहम्मद मो मोफील ने मां को मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार करना चाह रहा था इसी में विवाद बढ़ गया विवाद को बढ़ते देख स्थानीय लोगों के द्वारा चानन पुलिस को इसकी सूचना दी चानन पुलिस पहुंचकर समझाने का बहुत प्रयास किया गया तथा इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी ए एस पी सैयद इमरान मसूद को दी गई नजाकत को देखते हुए सैयद इमरान मसूद ने दोनों परिवारों को बुलाकर समझौता कर लाश को बबलू झा को दाह संस्कार के लिए सब को सौंप दिया गया वही दोनों परिजनों को कहा गया कि अगर आप इसका क्रिया कर्म करना चाहते हैं तो मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार करें दूसरा बबलू झा को कहा गया है आप हिंदू रीति रिवाज के अनुसार इनका कार्यक्रम करें मृतक का जिस समय प्रेम विवाह हुआ था उस समय उसका नाम रायका खातून था बाद में रेखा देवी में बदल दिया गया