मनोरंजन
Trending
साहसिक खेलों के हैं शौकिन तो करें पैराग्लाइडिंग, देखें डोभी (कुल्लू मनाली) में 8000 फीट ऊंचाई पर बहादुर लड़की का Video
साहसिक खेलों के हैं शौकिन तो करें पैराग्लाइडिंग
साहसिक खेलों के हैं शौकिन तो आप पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं. बता दें कि देश से कई सैलानी सिर्फ साहसिक गतिविधियों का लुत्फ उठाने के लिए कुल्लू मनाली (Paragliding in Dobhi Kullu, Manali) आते हैं. यदि आपके अंदर भी उड़ने का जज्बा है तो आप कुल्लू में पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकते हैं. एक बात है जो आपको हमेशा ध्यान रखनी है वो है पैराग्लाइडिंग के लिए उन्हीं लोगों से संपर्क करें जिनके पास पैराग्लाइडिंग के लिए सरकारी लाइसेंस हो. सरकारी जगह से ही पैराग्लाइडिंग के लिए आपको संपर्क करना है. इस वीडियो में देखें बहादुर लड़की को जिसने अपने जज्बे से दिखा दिया है कि कोई भी काम मु्श्किल नहीं होता है.