हथियारबंद अपराधियों ने प्रोग्राम से लौट रही डांसर को मारी गोली, जख्मी।
हथियारबंद अपराधियों ने प्रोग्राम से लौट रही डांसर को मारी गोली, जख्मी
आरा।
भोजपुर में आज सुबह अपराधियों ने एक सनसनीखेज घटना को अंजाम देते हुए सरेराह एक नर्तकी को गोली मार दी.घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी मोड़ की है जहां तीन की संख्या में बाइक पर रहे अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो गोली नर्तकी के पैर में मारी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए.घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल जख्मी को चरपोखरी सीएचसी में भर्ती कराया जहां शुरुआती इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे आरा रेफर कर दिया.जख्मी नर्तकी का नाम सिकरहटा थाना के बागर गांव निवासी संजना कुमारी बताया जा रहा है जो अपने साथियों के साथ बीती रात सिकरहटा के बागर गांव से प्रोग्राम करके वापस चरपोखरी लौट रही थी तभी रास्ते मे तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने उसे गोली मार दी.जख्मी नर्तकी ने बदमाशों की पहचान करते हुए बताया की गोली मारनेवाले बदमाश उसके हर प्रोग्राम में आकर उसे परेशान करते हैं और बीती रात भी बागर गांव में उसके प्रोग्राम में पहुंचे थे.फिलहाल जख्मी नर्तकी का आरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस अपने अस्तर से मामले की जांच बिन करने में जुटी हुई है।