आरा में बिहार बंद का व्यापक असर,आइसा कार्यकर्ताओं ने आरा-पटना एनएच-30 को किया जाम।
आरा में बिहार बंद का व्यापक असर,आइसा कार्यकर्ताओं ने आरा-पटना एनएच-30 को किया जाम
सड़क जाम की वजह से गाड़ियों की लगी लंबी कतार
राजद व जाप कार्यकर्ताओं ने शहर को कराया बंद
आरा।
परीक्षा पैटर्न में बदलाव के खिलाफ वाम दलों और महागठबंधन का बिहार बंद का व्यापक असर आरा में भी दिखाई दिया है।जहां सुबह से ही भाकपा-माले की छात्र इकाई आईसा और इनौस के कार्यकर्ताओं ने आरा-पटना NH-30 को जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे।सड़क जाम का नेतृत्व जिले के अगिआंव से भाकपा-माले के विधायक मनोज मंजिल कर रहे थे।छात्रों के आंदोलन के बाद रेलवे बोर्ड द्वारा छात्रों को पुराने पैटर्न पर परीक्षा दिए जाने के आश्वासन के बाद भी बंद और जाम किये जाने के सवाल पर अगिआंव विधायक ने इसे छात्रों को बरगलाने के लिए की गई घोषणा बताया।माले विधायक के साथ भारी संख्या में आईसा और इनौस के कार्यकता जाम में मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर राजद और जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता भी छात्रों के आंदोलन को समर्थन देते हुए शहर में घूम घूम कर की दुकान व बाजारों को बंद कराते नजर आए।इस दौरान आइसा राजद व जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश पुर्ण नारेबाजी भी किए। जबकि राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रों का आंदोलन जायज है और सरकार छात्रों पर दमन कर उनकी आवाज को लाठी और बंदूक के बल पर दबाने का प्रयास कर रही है वह कतई सही नहीं है।सरकार सत्ता में आने से पहले बेरोजगारी दूर करने का वादा किया था और उसी वादे पर जब वह विफल हो रही है तो छात्रों पर जुल्म ढा रही है।