पालीगंज व दुल्हिनबाज़ार में बिहार बंद का मिला जुला असर।।
पालीगंज व दुल्हिनबाज़ार में बिहार बंद का मिला जुला असर
पालीगंज /दुल्हिनबाज़ार।
शुक्रवार को रेलवे आरआरबी/एनटीपीसी के विरोध में प्रदर्शनकारी रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद के दौरान पालीगंज व दुल्हिनबाज़ार में बंद का मिला जुला असर दिखी। महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर नगर बाजार को बंद कराया।किसी भी छात्र संगठनों के कार्यकर्ता बन्द में शामिल नही दिखे।
जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व में आरआरबी/एनटीपीसी में एक ही लिखित परीक्षा आयोजित किया जाता था। नियमावली में संशोधन कर बोर्ड की ओर से सीबीटी 1 व सीबीटी 2 लागू करते हुए डबल परीक्षा लिए जाने की घोषणा की गई। नई नियमावली को सुनते ही रेलवे अभ्यर्थियों ने जगह जगह आंदोलन करने लगे। रेलवे परिचालन को भी बाधित कर प्रदर्शन कर रहे छत्रों ने रेल डब्बों में आगजनी करने लगे ।आंदोलन के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दलों ने 28 जनवरी को बिहार बन्द की घोषणा कर दी। बंद का महागठबंधन ने समर्थन कर दिया था। शुक्रवार को पालीगंज व दुल्हिनबाज़ार में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण रूप से बाजार को बन्द कराया। वही छात्र संगठनों ने बन्दी से दूरी बनाये रखा। बाजार के सभी दुकानदारों ने सुबह अपनी दुकानें बंद रखा। कुछ समय के लिए पालीगंज व दुल्हिनबाज़ार से गुजरनेवाली एसएच 2 मुख्य सड़क पर पूर्ण रूप से आवागमन बन्द रहा।बन्द समर्थकों ने बिहटा मोड़ पर सभा किया।
मौके पर बंद में शामिल राजद नेता व पूर्व विधायक दिनानाथ सिंह यादव, रामप्रवेश यादव, अरबिंद कुशवाहा,माले नेता अनवर हुसैन,सुधीर कुमार,संगीता सिन्हा, अमरसेन,नशिबलाल यादव दुल्हिन बाजार प्रखंड प्रमुख पति मनोज यादव ,सर्वेश यादव, उत्कर्ष यादव मंगल यादव पवन कुमार जिला परिषद मुमताज अंसारी ,शारदा यादव,अनीस कुशवाहा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।