युवा पत्रकार संघ का पटना में होली मिलन समारोह, युवा पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया
पटना :- होली की खुमारी राजधानी के लोगों पर सर चढ़ कर बोल रहा है । होली को लेकर चारों ओर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है । पटना में पत्रकारों का संगठन युवा पत्रकार संघ की ओर से भी एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। बाद में सभी वरिष्ठ पत्रकारों को युवा पत्रकारों ने अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया । कार्यक्रम में रंगारंग होली गीत से कलाकारों ने समा बांध दिया । कलाकारों के साथ वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी, कौशलेंद्र प्रियदर्शी, रूपेश कुमार, आशुतोष कुमार, ब्रजमोहन सिंह ने भी होली गीत गाया । जिसमें सभी पत्रकार झूमते नज़र आएं । कार्यक्रम के बाद प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया । युवा पत्रकार संघ के द्वारा ऐसा आयोजन पहली बार किया गया है । युवा पत्रकार संघ की ओर से कुंदन कुमार, अवनीश कुमार, अभिषेक कुमार सिंह, अमन सिंह, शिवम कुमार, रमन कुमार, उत्कर्ष कुमार, बिट्टू गिरी, अस्मित कुमार, कमलेश कुमार, धीरज शर्मा, रंजन कुमार, विशाल भारद्वाज, कुणाल भगत का योगदान सराहनीय रहा ।