22 हजार करोड़ के घोटाले तथा जॉब से ध्यान भटकाने के लिए ही हिजाब की राजनीति की जा रही है – एजाज़ अहमद
पटना :- बिहार प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि आजादी के बाद देश में सबसे बड़ा बैंक घोटाला 22 हजार करोड़ से ऊपर का घोटाला और जितने भी उद्योगपति विदेश भागे वह सभी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए ही हुआ है । खास बात यह है इन सभी के सभी घोटाले के सूत्रधार और उद्योगपति गुजरात के हैं इन सभी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ही देश में जॉब की जगह हिजाब कि राजनीति भाजपा के द्वारा शुरू कर दी गई है ,और ऐसी स्थिति बनाई जा रही है जैसे पर्दा और हिजाब भारतीय संस्कृति के खिलाफ है । जबकि भारत मे पर्दा और हिजाब से महिलाओं के मान सम्मान को मजबूती मिलती है ।
इन्होंने सुशील मोदी से पूछा कि राजनीति के हाशिए पर पहुंचा दिए जाने के बावजूद भी आप किस मुंह में अनर्गल प्रलाप करते हैं जबकि यह सभी लोगों को पता है कि आप ना तो समाज के हित में सोचते हैं और ना ही राज्य या देश के हित में सोच रखते हैं।
हां यह बात सही है कि मोदी की राजनीति अपने व्यक्तित्व को उभारने मे छपास रोग से ग्रसित होकर राजद और लालू प्रसाद के खिलाफ विषवमन करने पर ही टिकी हुई है। मोदी जिस दिन राजद और लालू फोबिया की राजनीति से अलग हट जाएंगे उसी दिन से इन्हे कोई नही पूछेगा।
एजाज ने आगे कहा कि बिहार की जनता लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व पर विश्वास करती है और उसी विश्वास का परिणाम है कि हर तरह की साजिशों के बावजूद भी बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद और राजद की प्रासंगिकता मजबूती से बनी हुई है ।और आगे भी बनी रहेगी, क्योंकि लालू प्रसाद के राजनीतिक विचार और समाज के सभी वर्गों के उत्थान की सोच हर कोई पसंद करता है। जबकि मोदी को बिहार और पटना की जनता ने देखा कि जब पटना में जलजमाव और जल कर्फ्यू की स्थिति में थी तब मोदी चुपके से परिवार के साथ हाफ पेंट में ही आमजन को संकट में छोड़कर निकल गए थे,जो आमजन के संकट का ख्याल नहीं रखें उसे राजनीतिक टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।
इन्होंने कहा कि क्या यह बात सही नहीं है कि भाजपा की राजनीति का आधार ही धर्म और समाज में बंटवारा करने की रही है जिस कारण आज हिजाब सहित घोटालों के मामले पर पूरे दुनिया में शर्मसार हुआ है पूरा देश बेचैनी के माहौल में है।