Breaking Newsपटनाबिहार
नगर बजार के एलआईसी कार्यालय के पास SH 69 पर बस के छत्त से सड़क पर गिरकर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
बस से गिरकर एक युवक घायल, रेफर।
पालीगंज
सोमवार को नगर बजार के एलआईसी कार्यालय के पास SH 69 पर बस के छत्त से सड़क पर गिरकर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कोडरा गांव निवासी उपेन्द्र मांझी के 22 वर्षीय पुत्र अरुण मांझी सोमवार को बस के छत्त पर सवार होकर अपने ससुराल लालगंज सेहरा जा रहा था। जैसे ही बस एलआईसी कार्यालय के पास पहुंची की बस के छत्त पर लटके सवार अरुण मांझी सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज लाया गया।प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच भेज दिया।