Breaking Newsदेशपटनाबिहार
आंनद मोहन सहित 27 कैदियों को नोटिफिकेशन सरकार ने की जारी बाहुबली आंनद मोहन को बेटे के सगाई के दिन मिला बिहार सरकार की ओर तौफा
पटना :- बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन को बेटे के एंगेजमेंट के दिन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। बिहार सरकार ने उनकी स्थायी रिहाई पर मुहर लगा दी है। आनंद मोहन समेत 27 कैदी जेल से बाहर आ जाएंगे। आनंद मोहन अभी 15 दिन के पैरोल पर बाहर हैं। सरकार के विधि विभाग ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
बिहार सरकार ने पूर्व सांसद की रिहाई को लेकर जेल नियमावली में बदलाव किया है। पिछले सप्ताह 10 अप्रैल को हुई कैबिनेट की बैठक में आनंद मोहन की रिहाई को लेकर फैसला लिया गया। कैबिनेट ने वर्ष 2012 की नियमावली को संशोधित किया है। सरकार के इस फैसले पर कैबिनेट की मुहर तो लगी ही, उसी दिन गृह (कारा) विभाग ने संशोधन अधिसूचना भी जारी कर दी।