अतीक मामले में आया मुंगेर कनेक्शन, यूपी SIT जल्द आएगा बिहार।
2 जिगाना पिस्टल थी जो मेड-इन तर्किये की थी जबकि एक मुंगेर निर्मित था।

लखनऊ :- उत्तरप्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड में उत्तरप्रदेश एस आई टी ने बड़ा चौकाने वाला खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के ऊपर मुंगेर की पिस्टल से 3 गोलियां चली थीं। सूटर के द्वारा 2 जिगाना और 1 देशी मुँगेरी पिस्टल से हमला किया गया था। यह देशी स्वनिर्मित पिस्टल मुंगेर की ही थी। अब जांच के लिए SIT टीम जल्द ही मुंगेर आ सकती है।
उत्तर प्रदेश पुलिस सूत्रों के मुताबिक जांच के आधार पर अतीक और अशरफ हत्याकांड में मौके से तीन पिस्टल जब्त की गई थी, जिसमें 2 जिगाना पिस्टल थी जो मेड-इन तर्किये की थी जबकि एक मुंगेर निर्मित था। हमलावरों ने 18 सेकंड में 20 राउंड फायर किए थे।लवलेश और सनी ने जिगाना पिस्टल से हमला किया था जबकि अरुण मौर्य ने मुंगेर की पिस्टल से गोली चलाई थी। SIT के मुताबिक मुंगेर की पिस्टल लवलेश की थी। सूत्रों के मुताबिक इनमें से 3 गोली मुंगेर की पिस्टल से चली थी।
इधर मुंगेर एसपी जग्गनाथ रेड्डी ने प्रेस को बताया कि हमें किसी एजेंसी या पुलिस विभाग से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अगर हमारे पास कोई भी इनपुट आती है तो उसकी जांच की जाएगी।आपको बताते चले कि मुंगेर में 9 एमएम और 0.32 बोर की पिस्टल बनती है।मुंगेर पिस्टलें पुरे देश के माफियाओ और अपराधियों की पसंद है।इन पिस्टल और कारतूसों की सबसे ज्यादा खेप बिहार से सटे उत्तर प्रदेश के अपराधियों को सप्लाई की जाती है।मुंगेर में 0.32 बोर की जो पिस्टलें बन रही हैं, उनमें 9 एमएम कारतूस भी लग जाती है।मुंगेर में 9 एमएम पिस्टल अपराधियो को बिना जद्दोजहज से मिल जाती है।
कुणाल भगत