
मोबाइल दुकान से जालसाज ने की 24 हजार की ठगी
दानापुर।
शातिर जालसाज ने दानापुर थाना क्षेत्र के बीबीगंज मोड़ स्थित जीनत कम्युनिकेशन मोबाइल दुकानदार से करीब 24 हजार रूपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में जीनत कम्युनिकेशन मोबाइल दुकान के सेल्समैन राजू कुमार ने स्थानीय थाना में विकास कुमार के विरूद्ध जालसाजी कर 24 हजार रूपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.थाने के झखड़ी महादेव निवासी व सेल्समैन राजू ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि दुकान से एक ग्राहक ने सैम्संग ए 22 मॉडल का मोबाइल खरीदारकर फर्जी मैसेज से भुगतान कर चंपत हो गया.उन्होंने बताया कि ग्राहक ने कहा कि नगद राशि नही है और मोबाइल बैंकिंग से रूपये अदा करने के लिए कहा तो मैं अपना ऐक्सिस बैंक का खाता नंबर दिया और मेरा मोबाइल नंबर लेकर मेरे खाता में 25 हजार रूपये ट्रांसफामर करने के बाद 1,400 रूपये वापस लौटने की बात कहा. जब ग्राहक से कहा कि अभी तक मोबाइल पर मैसेज नही आया है. तो ग्राहक ने अपने मोबाइल से स्क्रीन शॉट मेरे मोबाइल पर भेजा और कहा कि थोड़ी देर में मैसेज आया जायेगा. ग्राहक ने मोबाइल लेकर चला गया. जब थोड़ी देर के बाद भी मोबाइल पर मैसेज नही आया तो फोन किया तो नंबर को ब्लॉक कर दिया।