Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
दिन-दहाड़े अपराधियों ने दहशत पैदा करने के लिए की गोलीबारी
दिन-दहाड़े अपराधियों ने दहशत पैदा करने के लिए की गोलीबारी
दानापुर।
रविवार को दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना गांधी मूर्ति के समीप दिन-दहाड़े अपराधियों ने दहशत पैदा करने के लिए गोलीबारी किया. गोलीबारी से स्थानीय लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया है. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. लेकिन सवाल कई है कि आखिर अपराधियों की मंशा क्या थी. गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों डर-सहमे हुए है. घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिस नही पहुंच पायी है. इसको लेकर पुलिसिया कारवाई पर सवाल उठ रहे है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए छानबीन करने में जुट गई है।