राजद के पूर्व सांसद बुलो मंडल ने दिया इस्तीफा, जदयू में होंगे शामिल
राजद उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव भी दे चुके हैं पार्टी से इस्तीफा ।
भागलपुर | – बुधवार को भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने राजद पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया। अब वे जदयू में शामिल होने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को झटके पर झटका लगता जा रहा है। देवेन्द्र प्रसाद यादव के बाद अब बुलो मंडल ने भी आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। अब वे गुरुवार को जेडीयू का दामन थामेंगे। वही जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में जेडीयू के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि आज लालू प्रसाद यादव को लगातार झटके पर झटका लग रहा है । बुलो मंडल से पहले आज ही राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवेन्द्र प्रसाद यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर इस्तीफे की घोषणा की है और कहा है कि मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा है कि वे पार्टी द्वारा मनमाने तरीके से उम्मीदवारों के चयन से वो नाखुश हैं लिहाजा वे पार्टी को अलविदा कह रहे हैं।