Breaking NewsElectionदेशपटनाबिहारराजनीति

मतदान शुरू, मोबाइल पोलिंग टीम ने बुजुर्ग एवं विकलांग को कराया मतदान।

85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान कराने की कवायत शुरू।


बांका/चांदन/अमरपुर ,लोकतंत्र का महापर्व आसन्न लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे संबंधित पदाधिकारी मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बता दें कि बांका में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग और मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने को लेकर निर्वाची अधिकारी सह बांका डी एम अंशुल कुमार के निर्देश पर 85 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग मतदाताओं का घर-घर जाकर मतदान कराने की कवायत शुरू हो गई है. जिसके तत्वाधान में बुधवार 17 अप्रैल को चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार मोबाइल पोलिंग टीम में शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुरेश ठाकुर, प्रवीन रंजन, गोपाल दास, बी एल ओ प्रिंस प्रकाश मोदी, राजीव रंजन, सरदार अहमद, सूरज तिवारी, के अलावा चांदन थाना के एस आई सुनील शर्मा आदि सुरक्षा बल ने चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित चान्दन पंचायत के वार्ड नंबर 7, 10 एवं 11 के पांच बुजुर्ग मतदाता के घर मतदान बैलेट पेपर व बॉक्स लेकर पहुंचा और कभी सुरक्षा के बीच मतदान कराया। जिसमें जयकांत दुबे शकुंतला देवी राम सुंदरी देवी कौशल्या देवी विष्णु रावत आदि मतदाता ने अपना मत का प्रयोग कर लोकतंत्र का कर्तव्य निभाया। इस बाबत प्रखंड विकास प्राधिकारी चांदन राकेश कुमार ने बताया की मतदान लोकतंत्र का महापर्व पर्व है. इस तरह के कवायत से एक भी मतदाता मतदान करने से वंचित नही रहेगा। और मतदान की प्रतिशत भी बढ़ेगी। वहीं वर्षो बाद बुजुर्ग मतदाता बैलेट पेपर से वोटिंग करने पर खुशी जाहिर करते हुए बीडीओ को धन्यवाद भी दिया।
बुजुर्ग व दिव्यांग जनो से पोस्टल बैलेट से कराया गया मतदान।
इधर अमरपुर प्रखंड के लौगांय, मोहद्दीनगर, नगर पंचायत, बुथ संख्या 242 समेत विभिन्न गांव का बुधवार को बीडीओ प्रतीक राज, प्रशिक्षु बीडीओ गोपाल गुप्ता, पुलिस निरिक्षक मनीष कुमार दौरा कर 85 वर्ष से उपर वाले तथा दिव्यांग मतदाताओ का भी पोस्टल बैलेट से मतदान कराया गया। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वैसे मतदाता जिसकी आयु 85 वर्ष से अधिक है तथा वैसे मतदाता जो दिव्यांग है और मतदान केन्द्र पर पहुँचने में असमर्थ हैं। वैसे मतदाताओ को चिह्नित करते हुए डोर टु डोर जाकर पोस्टल बैलेट के तहत मतदान कराया जा रहा है। मौके पर बीडीओ ने आम लोगो से लोकतंत्र का महापर्व 26 अप्रैल को सारे कार्य छोड़कर सर्वप्रथम मतदान करने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *