ट्रेन के शौचालय से विदेशी शराब और बीयर बरामद
खगौल।
रविवार की देर रात दानापुर के जीआरपी पुलिस ने लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मे तलाशी लेते हुए अधिक मात्रा में विदेशी शराब टेट्रा पैक एवं कैन बियर को बरामद किया है। दानापुर जीआरपी थाना प्रभारी सुनील सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि रविवार की रात 12:00 बजे के आसपास प्लेटफार्म नंबर 1 ए के निकास द्वार स्थित लगे ट्रेन नंबर 13202 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस 8 के शौचालय मे लावारिस अवस्था में रखा दो बैग एवं एक बैग बरामद की गई।जब उस बैग की तलाशी ली गई तो उस बैग व झोले में लगभग71 लीटर विदेशी शराब व केन बीयर पाया गया। मौके से शराब बिक्रेता फरार हो चुके थे।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।