Breaking NewsPatna

डब्ल्यूजेएआई पटना जिला समिति की पहली बैठक संपन्न ।

पत्रकारों की समस्याओं को सुलझाने के लिए समिति सक्रिय भूमिका निभाएगी।

राजीव रंजन

पटना-डब्ल्यूजेएआई (वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया) पटना जिला समिति की पहली बैठक 19 जनवरी 2025 को खगौल स्थित “आज तलक” न्यूज़ कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में संगठन को सुदृढ़ बनाने और पत्रकारों के हितों को संरक्षित करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
बैठक में यह तय किया गया कि प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य होगी। अगर कोई पदाधिकारी लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहता है, तो उसे उसके पद से स्वतः विमुक्त माना जाएगा। इसके अलावा, पत्रकारों की समस्याओं को सुलझाने के लिए समिति सक्रिय भूमिका निभाएगी और उनके लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुराने लंबित कार्यक्रमों को पूरा करने पर भी विचार हुआ। समिति ने यह तय किया कि जल्द ही एक आयोजन की तिथि घोषित की जाएगी, जिसे पटना के पूर्व अध्यक्ष ने प्रस्तावित किया था। संगठन की सदस्यता बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई गई, जिसमें प्रत्येक सदस्य को सप्ताह में कम से कम एक नया सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया गया।

पटना जिला समिति को और सशक्त बनाने के लिए “पटना पूर्वी” और “पटना पश्चिमी” क्षेत्र में नए प्रभारी नियुक्त करने का निर्णय लिया गया। फंडिंग के मसले पर भी चर्चा हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से न्यूनतम ₹100 प्रति माह योगदान देने का सुझाव दिया गया। पटना जिला समिति के लिए एक अलग खाता खोलने की बात कही गई, ताकि फंड प्रबंधन पारदर्शी तरीके से हो सके।

बैठक के अंत में “आज तलक” के संपादक और जिला उपाध्यक्ष महफूज आलम का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिन्होंने बैठक के सभी खर्च वहन किए। इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्यालय सचिव अकबर इमाम, पटना जिला अध्यक्ष दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष दीप शिखा, सचिव बिपिन कुमार और अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने संगठन को सशक्त और प्रभावी बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

Related Articles