Breaking NewsPoliceपटनाबिहार

बिहार में लेना हो फ्लैट तो इन बिल्डरों को जान ले, ऱेरा ने कर दिया है सर्टिफिकेट केस।

राजीव रंजन

पटना- पटना और अन्य जिलों में कई बिल्डर्स ने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी की है। फ्लैट बुकिंग के बावजूद, समय पर हैंडओवर नहीं किया गया। इस संबंध में रेरा बिहार ने कई आदेश पारित किए हैं, लेकिन अब भी कई ग्राहकों का पैसा फंसा हुआ है।
रेरा बिहार अब सख्त कार्रवाई कर रहा है और डिफॉल्टर बिल्डर्स के खिलाफ कठोर कदम उठा रहा है। हाल ही में रेरा ने 35 रियल एस्टेट कंपनियों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज किया है। रेरा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन डिफॉल्टर बिल्डर्स से वसूली कर राशि ग्राहकों को लौटाई जाएगी। इस कड़ी में अग्रणी होम्स के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। पटना के धवलपुरा क्षेत्र में स्थित इस कंपनी की जब्त 85.6 डिसमिल जमीन को नीलाम किया जा रहा है। पहले यह नीलामी 16 दिसंबर को होनी थी, लेकिन घर खरीदारों के हित को ध्यान में रखते हुए इसे 17 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। रेरा बिहार की इस पहल से ग्राहकों को न्याय मिलने की उम्मीद है।

Related Articles