Breaking Newsदेशपटनाबिहार
शॉट सर्किट से किराने की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

पटना :- पटना के अथमलगोला थाना क्षेत्र के करजान गांव में रविवार की देर शाम एक किराना दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करजान निवासी इंद्रजीत राय के किराना दुकान में यह अगलगी की घटना हुई। पीड़ित दुकानदार ने बताया की बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने अचानक आग पकड़ ली। जिसने देखते ही देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग बुझाने के क्रम में दुकानदार के छोटे भाई बल्ला यादव के जख्मी होने की सूचना है। जिसे उपचार हेतु निजी अस्पताल भेजा गया है।