Breaking Newsदेशपटनाबिहार

पटना के शास्त्री नगर में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ियां जलकर राख; मंत्री तेज प्रताप यादव ने पीड़ितों से की मुलाकात


पटना :- राजधानी पटना में गुरुवार को आग लगने की भीषण घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां एलएनजेपी हॉस्पिटल के बगल में अचानक से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते पूरा इलाका धुआं से भर गया। आसमान काले घने धुएं से भर गया जिसके बाद आसपास अफरातफरी भरा माहौल देखा गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार आग लगने की यह घटना सिलेंडर ब्लास्ट है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंत्री तेज प्रताप यादव मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की।

पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे पटना डीएम ने बताया कि मुझे सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भेजी गई थी 85 झोपड़िया जलकर राख हो गई है डीएम ने बताया कि पहले शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी फिर सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग फैल गई फिलहाल लगी आग पर काबू पाया गया है लोगों को राहत की राशि भी जल्द से जल्द मिलेगी

एलएनजेपी हॉस्पिटल के बगल में बड़ी संख्या में झोपडी है। यहां की झोपडपट्टी में ही सिलेंडर ब्लास्ट होने की खबर है। जैसे ही आग लगी इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं आग पर काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में अग्निशमन दल के कर्मी और दमकल की गाडियों को भेजा गया है। फायर ब्रिगेड की कई गाडियां आग पर काबू करने में लगी हैं।

फिलाहल आग से किस स्तर का नुकसान हुआ है इसे लेकर अधिकारियों और पुलिस की टीम का आकलन जारी है. पटना में गर्मी बढने के बाद इस तरह की घटना बेहद आम है. इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *