Breaking Newsपटनाबिहार

जिला पदाधिकारी ने किया सन्हौला प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण

जांच की खबर सुनते ही पदाधिकारियों मे हड़कंप।

-विकास कार्य में लापरवाही देख पदाधिकारियों को लगाई फटकार

-अंचल लिपिक को अनुपस्थित देख लिपिक प्रपत्र को गठित कर निलंबन की प्रक्रिया करने का निर्देश।

सन्हौला, भागलपुर

जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन ने द्वारा बुधवार को सन्हौला प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया जैसे ही जांच टीम प्रखंड परिसर पहुंचे वैसे ही पदाधिकारी में हलचल मच गई और पदाधिकारियों की आने की सिलसिला शुरू हुई, प्रखंड परिसर में अधिकांश विभाग के पदाधिकारी अनुपस्थित थे लेकिन डी एम की आने की सुचना पर आनन-फानन में संबंधित सभी विभाग के पदाधिकारी प्रखंड परिसर पहुंचे, निरीक्षण के दौरान प्रखंड एवं अंचल की साफ सफाई एव विकास कार्यों जैसे राशन कार्ड, समाजिक सुरक्षा पेंशन, एव कई योजनाओ में लापरवाही की शिकायत देख बी डी ओ को जमकर फाटकर लगी लगातार 2 घंटे तक चली जांच के दौरान प्रखंड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्रखंड परिसर में चल रहे कौशल विकास केंद्र का बारीकी से जांच की गई, जब टीम बाल विकास परियोजना कार्यालय पहुंची तो कार्यालय में एक ही पर्यवेक्षिका की उपस्थिति देख सम्बंधित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही,वही प्रखंड परिसर में संचालित आरटीपीएस कार्यालय मैं आर टी पी एस कर्मी की राशन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र निर्गत करने में लापरवाही देखकर सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण के साथ-साथ प्रतिमाह मिलने वाली वेतन 10% की कटौती करने का निर्देश दिया,इस दौरान अंचल कार्यालय में हो रहे मोटेशन, परिमार्जन, एलपीसी, जाति, आवासीय, आय, सहित सभी तरह के प्रमाण पत्र की हुई अद्यतन समीक्षा एव लाभुकों की शिकायत पर दाखिल खारिज एव अन्य कार्य रह में लापरवाही के कारण अंचलधिकारी को जमकर फटकार लगाई,और ससमय कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा की यदि कार्य में सुधार नहीं हुई तो निलंबिन की प्रक्रिया चलाने की बात कही,जांच के दौरान अंचल एव प्रखंड कार्यालय के उपस्थिति कर्मियों की उपस्थिति पंजी की समीक्षा हुई समीक्षा के दौरान अंचल में कार्यरत लिपिक मिथिलेश झा अनुपस्थित होने के कारण उस पर प्रपत्र को गठित कर निलंबन की प्रक्रिया चलाने का निर्देश देते कई कर्मियों की हाजरी काटी गई,जांच के बाद जांच टीम सन्हौला अस्पताल पहुंची,अस्पताल का औचक निरीक्षण हुआ जिस दौरान अस्पताल की व्यवस्था और स्वच्छता से संतोष व्यक्त करते हुए,अस्पताल को और बेहतर बनाने हेतु मनरेगा एवं पंचायत में चल रहे विकास संबंधी योजनाओं को अस्पताल में चलाने हेतु का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया,जांच कर करते हुए टीम प्रखंड क्षेत्र स्थित श्रीचक कमालपुर पंचायत के टनकमास गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन, एव ग्रामीण स्वच्छता मिशन के तहत हो रहे डब्ल्यू पी यू के कार्यों की जांच की जांच के दौरान कर्मियों की निर्माण कार्य में लापरवाही देख संबंधित जे ई को जमकर फटकार लगाई गई, जांच के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मधुकांत बी डी ओ चंद्रिका कुमारी, सी ओ कृष्ण मोहन कुमार, आर ओ अकाश कुमार, सीडीपीओ निखत आरा, बी ए ओ चंद्रकांत पाठक,बी ई ओ अजयेश्वर पांडे,सहित प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *