Breaking Newsदेशपटनाबिहारराजनीति
पूर्णिया और किसनगंज से भाजपा के दिलीप जायसवाल जीते।
पूर्णिया, पूर्णिया और किसनगंज के स्थानीय निकाय के विधान परिषद सीट पर रख बार फिर से भाजपा ने कब्जा जमाया है। प्रथम वरीयता क्रम की गिनती हो चुकी है बस घोषणा होने बाकी है। भाजपा के दिलीप जायसवाल ने राजद के उम्मीदवार अब्दुल सुभान को शिकस्त दी है। बताते चले कि अब्दुल सुभान पहले भी विधानसभा चुनाव जार चुके थे फिर भी राजद ने उन्हें टिकट दिया थ। राजनीतिक विश्लेषक पहले से ही राजद उम्मीदवार के हार की भविष्यवाणी कर रहे थे।
कुणाल भगत