पैरवी के बल पर 7 साल से एक ही थाना में पोस्टेड है धनंजय कुमार सिंह
पैरवी के बल पर 7 साल से एक ही थाना में पोस्टेड है धनंजय कुमार सिंह
पटना , बिहार पुलिस मुख्यालय के द्वारा हर 3 या 4 साल में प्रत्येक पुलिस अधिकारी को जोन ट्रांसफर किया जाता है। लेकिन जिनकी रसूख है और महकमा में अच्छी खासी पैरवी हो तो वह एक ही थाने में कई सालों से जमे रहते हैं। इसी की एक बानगी आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कंकड़बाग थाना में मुंशी के पद पर कार्यरत कांस्टेबल धनंजय कुमार सिंह दिसंबर 2016 से लगातार एक ही थाना में जमे हुए हैं। इस बीच में केवल 1 महीना के लिए उन्हें पुलिस लाइन में तबादला किया गया था, लेकिन फिर से पैरवी के बल पर वह पुनः कंकड़बाग थाना में पदस्थापित हो गए। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इनके कारनामे निराले हैं। दिसंबर 2016 से पहले ये नवगछिया थाना में एएसआई के पद पर पदस्थापित थे। जहां पर इनके द्वारा पुलिस कानून के विपरीत कार्य किया गया था। जिसके बाद इनका तबादला पटना के कंकड़बाग थाना में हो गया। वही जनवरी 2019 में उन्हें एसआई से डिमोशन कर सिपाही बना दिया गया। इसकी भी खास वजह थी जिसके चलते इनको यह पनिशमेंट दिया गया। सूत्रों की माने तो कंकड़बाग थाना में मुंशी के पद पर कार्यरत धनंजय कुमार पैसा उगाही में लगे रहते हैं। अपने कैरियर में यह काफी पैसे जमा कर चुके हैं। जिसकी अगर जांच की जाए तो सच सामने आ जाएगी।अब देखने वाली बात यह होगी की पुलिस मुख्यालय कब तक इन पर मेहरबान बना रहता है, और कब इनका ट्रांसफर पटना जोन से दूसरे जोन में किया जाता है। फिलहाल इनकी चांदी ही चांदी है। आप इसे पुलिस की एक बानगी भी कह सकते हैं।