Breaking Newsदेशपटनाबिहारमनोरंजनराजनीति

जमुई संग्राहालय को बेशकीमती तोहफा मिला।

जमुई, वैसे जमुई तो प्राकृतिक संसाधनों से घिरा क्षेत्र है परंतू वहां के लोग भी बहुत अच्छे है। एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है जमुई जिले से। जमुई संग्राहालय के लिए संग्रामपुर मुंगेर के निवासी मनोज कुमार भगत, अनिल कुमार भगत एवम प्रवीण भगत ने लेपर्ड (चिता)की डमी दान मे भेंट की है जो कि अब जमुई संग्रहालय की शोभा बढ़ाएगा। इस भेट को लेने खुद संग्राहालय के क्यूरेटर डॉ विनय कुमार, अपनी टीम राजेश कुमार पंडित एवम अन्य के साथ आए थे। उन्होंने बताया कि हमे पता चला कि जमींदार घराने से ताल्लुकात रखने वाले संग्रामपुर निवासी मनोज भगत , प्रवीण भगत एवं अनिल भगत अपने पुराने पूर्वजो द्वारा संरक्षित चिता की डमी संग्रहालय मे भेट करना चाहते है।वही मनोज कुमार भगत, अनिल भगत प्रवीण भगत ने बताया कि यह चिता उनके पूर्वजों को जंगल मे मृत मिला था जिसे उनके पूर्वजो ने रक्षित कर दिया था। परिवार जनों की सलाह से फिर हमलोगों ने संग्राहालय मे चिता की डमी को दान देने का फैसला किया जिससे संग्राहालय मे दर्शक इसे देख सके और उसकी शोभा भी बढे ।
वही सांग्रहालय के क्यूरेटर डॉ विनय कुमार ने बताया कि अभी इसके मरम्मत एवम प्रिजर्वेशन के लिए कुछ महीनों का समय लगेगा उसके बाद इसे जमुई संग्रहालय मे दर्शकों के लिए लगाया जाएगा। उन्होने लोगो से अपील की कि अगर कोई भी ऐसी ही पेंट मूर्ति या ऐतिहासिक वस्तु अपने पूर्वजों के नाम से दान करना चाहते है तो हमे मोबाईल नंबर +91 98354 16414 पर बताए, हमारी टीम आकर देखेगी एवम उसे दान में ले कर संग्राहालय मे लगाएगी।
उन्हीने स्व राजेन्द्र प्रसाद भगत के परिवार को इस दान के लिए सरकार के तरफ से धन्यबाद दिया एवम नवीन भगत, अमित भगत छोटू, विपुल सिंह आदि ग्रामीणों के समक्ष दान सहमति पत्र परिजनों को सौंपा।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *