सारण में आकाशीय बिजली का गिरने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, परिवार वालों में मचा कोहराम

सारण :- इस वक्त की बड़ी खबर सारण जिले से आ रही है जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। घटना मशरख थाना क्षेत्र में घटित हुई है। मृत बालक की पहचान इब्राहिमपुर काइया टोला निवासी अख्तर हुसैन के पुत्र आसिफ रज़ा के रूप में हुई है।
इस घटना से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है। वही
मृतक आशिफ के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर के बाद आसपास बारिश होने लगी। जिसमें आसिफ घर के बाहर खेलते हुए स्नान करने लगा। इसी दौरान तेज बिजली कड़की और आशीष अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा।
जिसके बाद परिजनों ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरख में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक आशिफ अपने परिजनों का इकलौता लड़का था। मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया है। वही, मशरक थाना शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज रहे है मृतक तीन भाई और दो बहनों मे सबसे छोटा लडका था।
वही, समाजसेवी मनीष प्रताप सिंह ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा अपने द्वार पर खेल रहा था , उसी वक्त आकाशीय बिजली ठनका के गिरने से उसकी मृत्यु हो गई। यह परिवार बहुत ही गरीब है उनकी मृत्यु हो जाने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। वही मशरख थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर में आकाशीय बिजली से एक बच्चे की मौत हो गई है। जिसका शव पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। जहां से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।