पटना में मैक्सो वैन से 80 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक गिरफ्तार
पटना :- शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की नकेल जारी है इसी कड़ी में पटना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ओडिशा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया है। बाजार में जब्त शराब की कीमत साढ़े नौ लाख आँकी जा रही है।
मामला पटना के गर्दनीबाग स्थित अनिशाबाद गोलंबर के पास का है जहाँ गुप्त सुचना मिलने पर गर्दनीबाग की पुलिस ने एक नए चमचमाते मैक्सो वैन को रुकवाया जिसमे 80 पेटी अंग्रेजी शराब के अबैध खेप के साथ चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ में आये चालक ने पुलिस की पूछताछ में बताया है कि वो झारखण्ड से उड़ीसा निर्मित शराब की खेप को लेकर पटना सड़क मार्ग से समस्तीपुर अवैध शराब की खेप को डिलीवरी देने जा रहा था।
फिलहाल पुलिस की पुछताछ जारी है। वहीं इस तस्करी से जुड़े पुरे तार को खंगालने में जुटी है। गौरतलब हो बिहार में शराबबंदी के बाद अबैध शराब का काला कारोबार थमने का नाम हो ले रहा है। वही पुलिस की पैनी निगाह उन तस्करो पर बनी हुई है।