Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

धनबाद-पटना एक्सप्रेस में बंद बक्से में मिली युवक की लाश, गले में रस्सी लिपटी हुई थी

PATNA : पटना जंक्शन स्टेशन पर देर रात एक बक्से में शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बक्सा 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से बरामद किया गया। आश्चर्य की बात यह कि लावारिस बक्सा धनबाद से 292 किमी दूर पटना तक बोगी में पड़ा रहा, बताया गया कि जिस बोगी में बक्सा पड़ा हुआ था वह इंजन कोच से तीन बोगी के बाद था। हैरत की बात यह है कि बक्सा लावारिस अवस्था में धनबाद से पटना तक चलाया आया। लेकिन, इस दौरान किसी का ध्यन उसपर नहीं गया।

बताया जा रहा है कि ट्रेन धनबाद से चलकर जब पटना स्टेशन के 8 नंबर प्सलेटफॉर्म पर पहुंची तो सभी यात्री ट्रेन से उतर गए। काफी वक्त के बाद किसी की नजर बोगी में रखे बक्से पर पड़ी। तो उसने इसकी खबर GRP को दी। GRP ने बक्सा को पटना जंक्शन में उतरा। घंटों इंतेजार करने के बाद जब उस बक्से के खोजने कोई नहीं आया तो उन्होंने बक्से का ताला तोड़ दिया। जिसमें एक युवक का लाश मिला। जिसे देख कर पुलिस वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। शव के गले में रस्सी लिपटी हुई थी। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया।

वही, शव का जब निरीक्षण किया गया तो मृतक की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष, रंग सांवला, दाढ़ी, काले बाल, आगे के बाल बड़े तथा पीछे के छोटे कटे हुए थे। कद करीब पांच फीट पांच इंच, पतली काठी, काली जींस पैंट, नीले रंग की छींटदार शर्ट और पीले रंग का जैकेट पहना हुआ था। युवक ने ग्रे एवं काले रंग का चेकदार मफलर और ब्राउन रंग की बेल्ट पहना हुआ था। जींस पैंट के अंदर काले रंग का ट्राउजर जैसे हाफ पैंट भी पहने हुए था। कमर में काले रंग का कमरबंद (डारा), दाहिने हाथ में स्टील का कड़ा तथा लाल सूत का धागा, पतली मूंछ, गले में दो-तीन फेरे रस्सी लिपटी हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *