
अधिवक्ता को पिस्टल भिड़ाकर 5 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए।।
पटना के फुलवारी शरीफ के हारून नगर सेक्टर वन में रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी की शादी कि तैयारियों में जुटा हुआ था इस बीच एक घटना से परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। दरअसल हुआ यह कि हारुण नगर सेक्टर वन में रहने वाले अधिवक्ता फहीमउद्दीन साहब फुलवारी शरीफ के नोहसा स्थित जमीन के प्लॉट की बिक्री का ₹5 लाख लेकर स्कॉर्पियो से भागलपुर के लिए निकले। इस बीच रास्ते में बुधवार की सुबह बरियारपुर थाना इलाके में पुलिस ने उनके वाहन को रुकवा कर जांच की।पुलिस टीम को उन्होंने बताया कि ₹5 लाख बेटी की शादी के लिए जमीन बेच कर ले जा रहे हैं।बता दें कि अधिवक्ता फहीमुद्दीन भागलपुर के कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं और भागलपुर में ही अधिवक्ता की ससुराल भी है, जहां अपने परिवार के साथ रहते भी हैं। अधिवक्ता का कहना है कि जिस स्थान पर पुलिस ने उनकी जांच पड़ताल की और उनकी बातों से संतुष्ट होकर उन्हें छोड़ दिया।उसी से थोड़ा सा आगे बढ़ने पर एक बाइक सवार अपराधियों ने कासिया बाग के पास उनके स्कॉर्पियो को ओवरटेक कर उनके पास बैग में रखा ₹5 लाख नगद लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद बदहवास अधिवक्ता ने वापस वहां आकर पुलिस को तलाशा जहां कुछ देर पहले पुलिस ने उनके वाहन को जांच कर तलाशी ली थी। हालांकि वहां पुलिस टीम मौजूद नहीं थी इसके बाद परेशान अधिवक्ता भागलपुर चले गए।भागलपुर से वापस फुलवारी शरीफ हारून कॉलोनी लौटने पर उन्होंने लोगों को अपनी आपबीती सुनाई।अधिवक्ता का कहना है कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है की इस मामले को कहां दर्ज कराएं।पूरा परिवार जहां बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था वहां अब इस घटना के बाद पूरा परिवार टूट गया है।परिवार को समझ में नहीं आ रहा है की अब बेटी के हाथ पीले कैसे होंगे।।