दो लुटेरों को लोगों ने की जमकर पिटाई।।
पटना के संपतचक इलाके में गोपालपुर थाना क्षेत्र के संपतचक परसा रोड में सोनाडीह के पास एक पैदल जा रहे शख्स के साथ बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े उसकी मोबाइल लूटने का असफल प्रयास किया। पैदल जा रहे शख्स के शोर-शराबा करने पर बाइक सवार लुटेरे भागने लगे,जिन्हें लोगों ने आगे घेरकर पकड़ा और जमकर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।गोपालपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार नामक व्यक्ति पैदल जा रहा था जिसका मोबाइल एक बाइक सवार दो अपराधी लूटने का प्रयास किया।हालांकि मोबाइल लूटने में असफल अपराधी भागने लगे जिन्हें लोगों के शोर मचाने पर पकड़ लिया गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में अंकित और गौरव शामिल है जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया ।पुलिस ने उनकी बाइक को भी जप्त कर लिया है।।