
तारापुर :- आज तारापुर प्रखंड क्षेत्र के पडभाडा पंचायत के कारू कुंडा गांव में कारूकुंडा क्रिकेट क्लब के द्वारा नाइट टूर्नामेंट का आयोजन किया गयाl इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद के प्रदेश सचिव जितेंद्र कुशवाहा एवं तारापुर प्रखंड प्रमुख अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच. कारूकुंडा और पड़वाडा के बीच खेला गया वही फाइनल मैच धनपुरा एवं कामतपुर शाहकुंड के बीच खेला गया जिसमें कामतपुर ने इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत लिया टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज अंकित कुमार को नवाजा गया वही मैन ऑफ द मैच गुलाब कुमार को दिया गया धनपुरा टीम ने फाइनल मुकाबला में 60 रन बनाकर सभी विकेट खो दिए वही मुकाबला के लिए उतरी कामदपुर के टीम ने 4 विकेट में 63 रन पूरा कर मैच को अपने कब्जे में कर लिया निर्णायक की भूमिका में अवधेश कुमार उत्तम कुमार आयोजक रोहित कुमार सत्यम कुमार सुमित कुमार अंकित कुमार उद्घोषक पिंटू कुमार बेस्ट दर्शक अवार्ड मंटू सर स्कोरिंग राजीव कुमार छोटू कुमार कर रहे थे।