Breaking Newsबिहारमुंगेरहेल्थ

शीत लहर- घरों में रजाई में दुबके है! जान लीजिए मुंगेर में कौन असहाय बेघरों को दे रहा है गर्म आश्रय।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शहर में संचालित विभिन्न रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया गया।

मुंगेर से कुणाल भगत की रिपोर्ट।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में मंगलवार की देर रात सदर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा शहर में संचालित विभिन्न रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में रैन बसेरों में दिए जाने वाली सुविधाओं सहित वहां रह रहे लोगों से भी जानकारी हेतु पूछताछ की गई।
इस बाबत सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि

जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आज सभी रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम बस स्टैंड में संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया, जहां 14 गरीब व असहाय लोग रात्रि विश्राम कर रहे थे।

उनसे पूछे जाने पर बताया गया कि यहां सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। खाने पीने की व्यवस्था के साथ ही रहने, ठंड से बचने हेतु अलाव, बिछावन, मच्छरदानी आदि सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लोगों ने बताया कि हम गरीबों के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे इस पहल से काफी संतुष्ट हैं और जिलाधिकारी सहित पूरे जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं कि हम गरीबों के लिए इस कड़ाके की ठंड में इतनी अच्छी व्यवस्था की गई है।
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा मछली तालाब एवं अरगरा रोड स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया गया जहां क्रमशः 6 एवं 4 लोग विश्राम करते पाए गए। उनके द्वारा भी पूछे जाने पर बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस व्यवस्था से हम गरीबों को काफी मदद एवं सहयोग मिली है। रैन बसेरों में रह रहे सभी लाभार्थियों ने कहा कि हम जिला प्रशासन द्वारा किए गए इन व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट हैं और जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त करते हैं कि वे हमारे लिए इस ठंड में इतनी बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं।
इधर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी रैन बसेरों में वहां रह रहे लाभार्थियों को समुचित व्यवस्था मुकम्मल कराई जाए। साथ ही ठंड के मद्दे नजर सभी रैन बसेरों सहित अन्य स्थलों पर भी अलाव की भी समुचित व्यवस्था कराई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *