CM नितीश कुमार ने राज्य स्वास्थ्य समिति के नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का किया उद्घाटन

पटना :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के शेखपुरा में राज्य स्वास्थ्य समिति के नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन के प्रथम एवं तीसरे तल्ले का निरीक्षण किया। तीसरे तल्ले पर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से नवनिर्मित स्वास्थ्य भवन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह छह तल्ले का बना हुआ है। स्वास्थ्य भवन के विभिन्न कार्यालय, मीटिंग हॉल, सौर ऊर्जा सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में उन्होंने जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि स्वास्थ्य भवन जल्द बन जाए। यह भवन बनकर तैयार हो गया है। यह बेहतर बना है जहाँ कई प्रकार की सुविधाएं हैं। कार्यक्रम के पश्चात् पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति का नया भवन बनकर तैयार हो गया है। यह बड़ी खुशी की बात है। कोरोना के कारण इसके निर्माण में थोड़ा विलंब हुआ। स्वास्थ्य मंत्री समेत विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों के लिए यहां बैठने की व्यवस्था है। आई०जी०आई०एम०एस० का भी हमलोगों ने काफी विस्तार कराया है। इसको हमलोग और ज्यादा विस्तृत करना चाहते हैं।
वही, देश में कोरोना के मामले बढ़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 में कोरोना के शुरु होने से लेकर आज तक के प्रतिदिन की रिपोर्ट मेरे पास है। पूरे तीन साल की रिपोर्ट मेरे पास है। कोरोना को लेकर प्रतिदिन मेरे पास रिपोर्ट आती है। अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है। देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है जबकि बिहार का 8 लाख से ज्यादा है। कोरोना के मामले घटे या बढ़े, बिहार में निरंतर कोरोना की जांच होती रहती है। बिहार कोरोना को लेकर टीकाकरण भी कराया जा रहा है। बिहार में अभी कोरोना का टीका खत्म हो गया है। इसको लेकर भारत सरकार से मांग की गई है। अभी बिहार के पटना समेत चार-पांच जिले में कोरोना के कुछ मामले सामने आये हैं। इसको लेकर बिहार में शुरु से लोग अलर्ट हैं। इसको लेकर लोगों को सलाह दी गई है कि अस्पताल वगैरह में जाने पर मास्क लगाकर ही जायें।