Breaking Newsदेशपटनाबिहार
थाना परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सफाई अभियान जोरों पर

थाना परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सफाई अभियान जोरों पर
करपी |प्रखंड मुख्यालय स्थित गणतंत्र दिवस के अवसर पर करपी थाना परिसर में सफाई अभियान जोरों पर चल रही है. वहीं थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि थाना परिसर में ज्यादा देखने में खराब लग रहा था. जगह जगह छोटे छोटे झाड़ी उग आये थे. इसे सौंदर्यीकरण कराई जा रही है इसलिए जेसीबी मशीन के द्वारा छोटे छोटे पेड़ पौधों को एवं गड्ढे पड़े जगह को बराबर कर थाना परिसर में सुगंधित फूल लगाई जाएगी. थाना परिसर में आने वाले एवं रहने वाले लोग देख कर अच्छे महसूस कर सके एवं सुगंधित हो सके.