बिक्रम के रानीतलाब में 111कार्टन शराब बरामद
बिक्रम।
रानीतलाब थाना क्षेत्र के बरदा गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब जब्त किया है।थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब माफिया बेरर गांव के पास एक अधनिर्मित मकान में पुआल से ढक कर शराब रखे हुए हैं। पुलिस ने गांव में नाकेबंदी कर उक्त स्थल पर छापेमारी की। पुलिस द्वारा हरियाणा निर्मित 750 एमएल की 111 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है। छापेमारी की भनक लगते है शराब माफिया फरार हो गए।अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग 10 लाख से ऊपर की बताई जा रही है।