मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस पर किया झंडोत्तोलन, बच्चों को खिलाई जलेबी।

राजीव रंजन
पटना- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास, एक अण्णे मार्ग, पटना में झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र टुकड़ियों की सलामी ली और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने बच्चों के बीच पहुंचकर उन्हें जलेबी खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस खास पल ने समारोह में मौजूद सभी लोगों को भावुक कर दिया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में देश की एकता, अखंडता और संविधान के प्रति समर्पण पर जोर दिया।
समारोह में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री उदयकांत मिश्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, सचिव श्री कुमार रवि, और मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह सहित कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस की गौरवशाली परंपरा को सम्मानित करते हुए राज्य सरकार के समर्पण और जनता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया।