बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चोरी छिपे विद्युत ऊर्जा का उपयोग करने पर रोक लगाने के लिए साहेबपुर कमाल के कनीय विद्युत अभियंता राजीव रंजन के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाकर क्षेत्र के कुरहा, संदलपुर एवं रहुआ में छापेमारी की गयी। जिसमें कुरहा के 2 तथा संदलपुर व रहुआ के एक-एक लोगों को अवैध रूप से चोरी छिपे बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। इनके खिलाफ जेई द्वारा स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वही, थाना में दिये गये आवेदन में जेई ने बताया है कि मेरे नेतृत्व में कनीय सारणी पुरुष राजेश कुमार मंडल एवं मानव बल तनवीर आलम के साथ विशेष छापेमारी दल जैसे ही साहेबपुर कमाल पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित कुरहा निवासी मोरियम खातून पिता उल्फत के घर पहुंचा तो पाया कि उनके यहां पूर्व से राशि बकाया रहने के कारण मार्च 2023 में इनका विद्युत विच्छेदन कर दिया गया था। बावजूद इसके इनके द्वारा चोरी छिपे पोल से टांका फंसाकर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा था।
जिससे विद्युत विभाग को 32 हजार 7 सौ 46 रुपए के राजस्व की क्षति हुई है। इसके बाद जैसे ही छापामारी दल छेट संदलपुर गांव के वार्ड संख्या 8 स्थित विंदेश्वरी शर्मा पिता स्व सलुग शर्मा के घर पहुंचा तो पाया कि उनके द्वारा बगैर किसी वैद्य विद्युत कनेक्शन के चोरी छिपे पोल से टोका फंसाकर विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया जा रहा है। जिससे विद्युत विभाग को 49 हजार 7 सौ 6 रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ है।