
पटना :- बिहार में अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने कल मंसूबों को अंजाम नहीं देते हो। ताजा मामला राजधानी पटना से सटे फतुहा का है जहां सुनारी मोड़ के नजदीक अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक युवक को गोली मार दी। घायल अवस्था में युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। लेकिन घायल की हालत देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोनारू गांव का रहने वाला अभिषेक राज दुकान बंद कर अपने घर लौट रहा था। इसी क्रम में सुनारू मोड के नजदीक पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने अभिषेक राज के गले से चेन छीनने लगे। इसी क्रम में अपराधियों का अभिषेक राज ने विरोध किया। इसे लेकर अपराधी और अभिषेक राज के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी क्रम में अपराधियों ने अभिषेक पर फायरिंग कर दी। एक गोली अभिषेक के कमर के नीचे लगी और वह घायल हो गया।
वही, गोली का आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जमा हुए। लोगों को आता देख अपराधी वहां से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में लोगों ने घायल अभिषेक को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया, यहां बेहतर इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वही, घटना के बाद घायल युवक के परिजनों ने फतुहा थाने में लिखित शिकायत की है। फतुहा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है।