Breaking Newsदेशपटनाबिहारहेल्थ
BJ Breaking: रविवार से सभी वयस्क ले प्रिकॉशन डोज। जाने नए नियम।
शुक्रवार , नई दिल्ली,
रविवार से सभी 18 साल से ऊपर के व्यस्को को बूस्टर डोज लगने लगेंगे। स्वास्थय मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी। 18 साल से ऊपर सभी वयस्क निजी टीकाकरण केंद्र पर जाकर ये एहतियाती खुराक दूसरे डोज के 9 महीने पूरे होने के बाद ही ले सकते है।वही फ्रंट लाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर और 60 साल के ऊपर वरिष्ठ नागरिक फ्री वैक्सीनशन प्रोग्राम के तहत सरकारी टीकाकरण केंद्र पर पहले की तरह ही टिका ले सकते है। अभी तक लगभग 2.5 करोड़ लोगों को प्रीकॉशन डोज लग चुका है। लगता है कि कोरोना वायरस के नए वैरियंट के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा।
कुणाल भगत