Breaking Newsक्रिकेटदेशपटनाबिहारमनोरंजन
Trending

Video- रणजी ट्रॉफी में बिहार के सकिबुल गनी बने तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर

रणजी ट्रॉफी मे बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले सकिबुल गनी (22 साल) ने 387 गेंदों पर 50 चौकों की मदद से तिहरा शतक (341 रन) बनाया है। यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कोलकाता मे खेले गए मैच मे गनी ने यह रिकॉर्ड मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मे बनाया है। इसके पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अजय राजकुमार रोहेड़ा के नाम था।राजकुमार ने 2018-2019 मे मध्यप्रदेश के लिए हैदराबाद के खिलाफ़ 267 रन बनाया था। गनी ने बाबुल कुमार के साथ
चौथे विकेट के लिए 538 रनों की साझेदारी की. इस मैच मे बाबुल कुमार ने भी दोहरा शतक बनाया ।

कुणाल भगत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *